DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

उत्तराखंड में विधायकों के सर पर सत्ता का नशा इस कदर हावी है की वो सरकारी कर्मचारियों पर हाथ उठाने से भी नहीं चूक रहे है भले ही आम जनता के काम न हो लेकिन लेकिन अपने किसी कार्यकर्ता का चालान नही कटना चाहिए ऐसा ही एक मामला कोटद्वार से सामने आया है जहां लैंसडॉन से भाजपा विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने अपने कार्यकर्ता का चालान होने से नाराज होकर एक सरकारी कर्मचारी परिवहन विभाग में कार्यरत हरीश चंद्र सती पर हाथ तक उठा लिया गनीमत रही कि सिर्फ थप्पड़ नहीं मारा लेकिन बाकी बुरा भला काफी कहा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर और वायरल हो रहा है वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के इस विधायक की किरकिरी पूरे देश में हो रही है,

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक किस कदर गुस्से में थे कि चालान काटने वाले अधिकारी पर सीधा हाथ उठाने चले आए वह तो घर में रही के आसपास खड़े लोगों को देख करके विधायक जी ने अपना हाथ रोक लिया लेकिन इस कर्मचारी को विधायक जी ने काफी भला बुरा कहा मामला सिर्फ इतना था कि विधायक जी के कार्यकर्ता का इस अधिकारी ने नियम अनुसार चालान कर दिया था चालान होने से विधायक जी इस कदर खफा हुए किसी अधिकारी को मारने ही मौके पर पहुंच गए इस अधिकारी ने कहना भी चाहा कि नियम अनुसार काम किया है लेकिन विधायक जी शायद कुछ सुनने को तैयार नहीं थे अब इस घटना का वीडियो वायरल होने से भारतीय जनता पार्टी सफाई देने में जुट गई है अब देखना होगा कि इस पूरी घटना पर क्या सफाई सामने आती है लेकिन एक बात तो साफ है की सत्ता का इतना नशा ठीक नहीं होता दूसरी पार्टियों को पाठ पढ़ने वाली भारतीय जनता पार्टी के अपने ही विधायक शायद उनके कब्जे में नहीं है,

फिलहाल इस मामले में परिवहन विभाग के अधिकारी हरिश चंद्र सती सामने नहीं आए हैं वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन अब वीडियो वायरल होने से विधायक जी और उनके समर्थक खास से परेशान है मामला कल का बताया जा रहा है लेकिन वीडियो आज सुबह से वायरल हो रहा है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक किस तरह से दबंगई दिखा रहे हैं एक सरकारी कर्मचारियों को वह भी तब जब वह अपना काम ठीक से कर रहा है

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad