DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

हरिद्वार की बुग्गावाला थाना पुलिस ने तीन दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया। अपने ससुर की करोड़ों की प्रॉपर्टी कब्जाने के लालच में जीजा ने ही अपने साले को मौत के घाट उतार दिया था और शव को तेलपुरा नदी की रेत में दबा दिया था। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पूरे मामले से पर्दा हटाया।

एसएसपी ने बताया कि बीती 31 दिसंबर को भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित सिरचंडी गांव निवासी मुकीम नाम के युवक का तेलपूरा नदी के रेत में दबा हुआ शव बरामद हुआ था। पुलिस ने तत्काल इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और मृतक के जीजा अमजद को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मुकीम की लोहे के तार और गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी थी। साले को रास्ते से हटाकर वो अकेला अपने ससुर की संपत्ति पर कब्जा करना चाहता था। इससे पहले कि वो अपने प्लान में कामयाब हो पाता उससे पहले ही बुग्गावाला थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad