DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

प्रदेश के कबीना मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नगर पालिका सभागार में मसूरी की विकास योजनाओं की विभागीय समीक्षा बैठक ली और जनता की समस्याओं को सुना वहीं मंत्री जोशी ने कार्य की धीमी गति पर अधिकारियों की जमकर खिंचाई की बैठक में 15 वर्ष से अधिक समय से सीवर योजना पूरी न होने और यमुना पेयजल योजना का पानी जनता तक नहीं पहुचने पर अधिकारियों को फटकार लगाई जिस पर पेयजल निगम के अधिकारियों ने अप्रैल तक पेयजल योजना जनता को समर्पित करने की बात की वहीं सीवर लाइन पर वन विभाग की आपत्ति पर डीएफओं को शीघ्र एनओसी देने को कहा।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में विकास योजनाओं को तय समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है उन्होंने कहा कि बरसात न होने के कारण फसलों को नुकसान होने की संभावना है जिसको लेकर सरकार किसानों के लिए योजना बनाएगीसहायक आरटीओ राजेंद्र ने बताया कि गांधी चौक पिक्चर पैलेस और अन्य स्थानों पर खड़े टैक्सी स्कूटी पर टैक्सी स्कूटी संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके लाइसेंस भी निरस्त करने प्रक्रिया शुरू की जाएगीवही आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजश्री बिष्ट ने कहा कि उनके द्वारा मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें मांग की गई की मसूरी में 33 आंगनबाड़ी केंद्र है और उन्हें अक्सर देहरादून जाना पड़ता है जिससे कि मसूरी में आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में दिक्कत हो रही है

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad