DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

सीबीएसई बोर्ड का परिणाम घोषित हो चुका है जिसमें रुड़की के लिटिल माउंट्रा स्कूल की छात्रा ने 12 वीं में देहरादून रीजन में टॉप किया है जिसकी 99.5 फीसदी यानी 497 अंक प्राप्त किए है।। वही छात्रा का कहना है कि अपनी मेहनत का श्रेय परिजनों और शिक्षको को दिया है।। छात्रा सौम्या चौहान का कहना है कि वो पत्रकार बनाना चाहती है ।। वही सौम्या की मां ने बताया कि उसने बहुत मेहनत की है और उसका भविष्य उज्ज्वल कामनाएं करते हैं और बिटिया किसकी से कम नहीं हैं।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad