DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

लोकतंत्र के महापर्व का आज बेहद खास दिन है उत्तराखंड में पहले चरण का मतदान आज हो रहा है । पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव में व्यस्त नजर आए लेकिन कल देर शाम मुख्यमंत्री खरीमा बाजार में चुनाव की व्यस्तता के बीच गोल गप्पे खाते भी दिखे। उनके इस मूड से साफ नजर आ रहा था कि चुनाव में जो प्रेशर उन पर था अब उन्होंने वह एक सफल योद्धा की तरह अपने सर से हटा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना मतदान करने खटीमा पहुंच चुके है खटीमा बाजार में उन्होंने लोगो के बीच पहुंचकर गोल गप्पों का आनंद लिया और जनता के साथ सेल्फिया भी ली साथ इस मौके पर जनता से अपील भी की वह लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढकर हिस्सा ले और अपना मतदान भी जरूर। आइए देखिए वीडियो

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad