उत्तरकाशी टनल हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सोमवार को पहली बार टनल में फंसे श्रमिकों को लिक्विड के रूप में भोजन दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जल्द से जल्द श्रमिकों को बाहर निकालने की है। कम धामी ने यह भी कहा कि जितनी आशंकाएं व्यक्त की जा रही है सब की जांच होगी और जो दोषी होगा उस पर कारवाई की जाएगी, लेकिन सबसे पहले श्रमिकों को बाहर निकालने की उनकी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 6 इंच व्यास की पाइप लाइन के सफलता पूर्वक मलबे के आर पार किए जाने एवं इसके माध्यम से भोजन एवं अन्य आवश्यक सामान श्रमिकों तक पहुंचाने के के बाद श्रमिकों से एंडोस्कोपिक फ़्लेक्सी कैमरे की मदद से बातचीत की गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जितनी भी आशंकाएं हैं और जो खामियों की बात सामने आ रही है उन सब की जांच की जाएगी और जो दोषी होगा उसे पर कार्यवाही जरूर होगी लेकिन सबसे पहले टनल के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की प्रक्रिया की जा रही है।