केंद्र सरकार ने गुरुवार को कोचिंग क्लासेज पर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने निजी कोचिंग संस्थानों के लिए गाइडलाइन जारी की है. जिसके अनुसार 16 साल से कम उम्र के विद्यार्थी कोचिंग क्लास नहीं जा सकते. सरकार ने कहा है कि इस नियम का उल्लंघन करने वालों से एक लाख रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही कोचिंग संस्थान का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जा सकता है.। शिक्षा विभाग के इस फैसले से ऐसे कोचिंग संस्थानों पर सीधा असर पड़ेगा जो 16 साल से कम उम्र के बच्चो को कोचिंग करा रहे थे और उनके नाम से पैसा कमा रहे थे । ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि इससे बच्चो के जीवन पर खासा प्रभाव पड़ रहा था जिससे बच्चे प्रेशर के कारण डिप्रेशन का शिकार हो रहे थे।