कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के देहरादून आगमन पर “पुलिस लाइन पर हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति न मिलने” के विरोध में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस कार्यकताओं के साथ पुलिस मुख्यालय डीजीपी ऑफिस के अंदर दिया धरना।
प्रशासन के तानाशाही रवैया के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पुलिस मुख्यालय में धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी साथ में मौजूद रहे कांग्रेस कार्यकर्ता गेट के बाहर धरना दिया ।
कांग्रेस नेताओ और पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक हुई कांग्रेसी इस बात पर अड़े रहे की आखिरकार उनकी पार्टी के अध्यक्ष के हेलीकॉप्टर को पुलिस कैसे पुलिस लाइन में उतरने के लिए इंकार कर सकती है।