DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों से प्रभावित होकर लगातार कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री अशोक वर्मा और यूथ मीडिया पैनलिस्ट शिवा वर्मा ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचकर बीजेपी ज्वाइन की। हालांकि कांग्रेस के नेताओं ने क्यों बीजेपी ज्वाइन की है और कांग्रेस में उनकी क्या नाराजगी चल रही थी यह साफ नहीं हो पाया है क्योंकि दोनों ही नेताओं ने इसको अपना निजी कारण बताते हुए बीजेपी में शामिल होना बताया है।

इसमें मुख्य रूप से अधिवक्ता शिवा वर्मा मीडिया प्रभारी युवा कांग्रेस उत्तराखंड ,विजयवर्धन डंडरियाल अध्यक्ष महानगर सिटी बस यूनियन, श्याम सुंदर पूर्व सभासद नगर पालिका अध्यक्ष आर्म्स डीलर एसोसिएशन देहरादून, 84 वर्षीय श्री प्रदीप कुमार गोयल जो सदैव से कांग्रेस में थे उन्होंने आज कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की, दीपक शर्मा रिटायर्ड प्रोफेसर दी दून स्कूल देहरादून, सुरेश अग्रवाल ,अभिषेक वर्मा, नागेश रतूड़ी ,अधिवक्ता नितिन कुमार वर्मा कुमार स्वीट शॉप ,अधिवक्ता विनय कुमार वर्मा,अधिवक्ता निखिल तोमर, अधिवक्ता अभिषेक पाराशर ,अधिवक्ता शिटीज़ शाह ,अधिवक्ता दीपक कुमार गुप्ता ,अधिवक्ता अंकित साहनी ,अधिवक्ता दिवाकर पनौली ,अधिवक्ता राजेश गोयल, अधिवक्ता गौरव सेठ ,अधिवक्ता सुनील शर्मा, अधिवक्ता प्रभंश काशयुप,अधिवक्ता अंकुर,अधिवक्ता देवी प्रसाद अंथवाल, पत्रकार केशव पचौरी ,पत्रकार अनमोल पचौरी, पत्रकार पीसी वर्मा, महेश जोशी रिटायर्ड मैनेजर पी एन बी ,महेश बहुगुणा पूर्व एजुकेशन ऑफिसर, अशोक कुमार वर्मा अध्यक्ष पंजाबी महासभा प्रेम नगर ,केवल कुमार अध्यक्ष राजीव गांधी बहुउद्देशीय कंपलेक्स डिस्पेंसरी रोड, संजीव गर्ग अध्यक्ष ऑप्टिकल एसोसिएशन देहरादून,शिवम कपूर ,सुरेंद्र अरोड़ा पूर्व मैनेजर अर्बन कोआपरेटिव बैंक ,सतीश वर्मा पूर्व प्रोटोकॉल अधिकारी जिला एवं सत्र न्यायालय, जगदीश शर्मा स्कूल प्रबंधक, अभय उनियाल पूर्व अधिकारी ओएनजीसी, अजय कथूरिया पूर्व उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस, अजय कपूर अध्यक्ष जन कल्याण समिति यूनियन मोहल्ला, राकेश बदनी रिटायर्ड कर्मचारी नगर निगम ,दीपक शर्मा,राजीव वर्मा,सचिन वर्मा,राजेन्द्र सभरवाल अध्यक्ष राधा कृष्ण मंदिर मन्नुगंज,हन्नी गोगिया, जसपाल छाबड़ा,ज्योति नरूला जसपाल सिंह खंडूजा,आशीष गुप्ता,कार्तिक पचीसिया, राज्य आंदोलनकारी राजेश पांथरी ,सपन सरकार पूर्व सीनियर सुपरिटेंडेंट ओ अन जी सी एवं सैंकड़ो अन्य गणमान्य सदस्य उपस्तिथ थे ।

पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग अशोक वर्मा ने भाजपा की सदस्यता लेने के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान राजपुर विधायक खजान दास जी ,अधिवक्ता शिवा वर्मा पूर्व मीडिया पैनलिस्ट युवा कांग्रेस उपस्तिथ थे ।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad