उत्तराखंड में पांचों लोक सभा सीट पर इन दिनों चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई है जहा एक तरफ बीजेपी ने अपने बड़े नेताओ को उत्तराखंड बुलाकर चुनाव को तेज धार देने का काम कर रही वही कांग्रेस अब अपने सहयोगी दलों यानी इंडिया अलाइंस को साथ लेकर चुनावी समर में उतर गई है इसी के मद्देनजर कांग्रेस के अध्यक्ष करण महारा ने आज देहरादून में इंडिया अलायन्स में शामिल सहयोगी दलों के नेताओ के साथ मिलकर प्रेस कांफ्रेंस की जिसमे आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर भी शामिल रहे। करण महारा ने बताया की सभी दलों के कार्यकर्ता कांग्रेस के प्रतियाशियो को जिताने का काम करेंगे और इसके लिए सभी दलों के साथ मिलकर रणनीति तैयार की जा रही है। इतना ही नहीं कैसे बीजेपी को हराना है इस पर भी सभी नेताओं से बातचीत कर प्रचार तेज किया जाएगा। हालाकि आप पार्टी विधान सभा चुनाव में कुछ खास नहीं कर पाई थी अब देखना ये होगा की लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़कर कांग्रेस को कितना लाभ पहुंचाती है।