DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटो पर आज आए उपचुनाव के नतीजे बेहद चौंकाने वाले है। विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने दोनों ही सीटो पर जीत हासिल की है । जहा एक तरफ मंगलौर विधान सभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने 449 वोटो से जीत दर्ज कराई है। वही बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने अपने प्रतिद्वंदी राजेंद्र भंडारी को 5 हजार से जायद वोटो मात दी है। कांग्रेस के दोनों सीटो पर जीत हासिल करने से कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। जिसके बाद कांग्रेस भवन में जमकर जश्न मनाया गया।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad