DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

उत्तराखंड में एक नया सब वेरिएंट जेएन.1 मिला

कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमित मिली 72 वर्षीय महिला का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग लिए भेजा गया था।

जिसमें जेएन.1 वेरिएंट की पुष्टि हुई।

महिला अब रिकवर हो चुकी है और पूरी तरह स्वस्थ है।

ऋषिकेश में एक विदेशी महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है,

जिनको आइसोलेट कर दिया गया है।

साथ ही सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad