नए साल के आगमन के साथ ही उत्तराखंड में ठंड तो बढ़ ही रही है लेकिन दूसरी तरफ कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा है जिसको लेकर पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करदी है।बता दें कि देहरादून में एक और कोरोना का मरीज मिला हो। सीजनल इंफ्लूएंजा के साथ ही कोविड का खतरा भी बढ़ने लगा है। शनिवार के बाद अब आज रविवार को भी देहरादून में कोरोना का एक और केस पॉजिटिव मिला है। अब देहरादून में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री संभाल रही है।बता दें कि उत्तराखंड कॉविड कंट्रोल रूम के चीफ ऑफिसर डॉक्टर पंकज सिंह ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज दून में 77 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई थी। वहीं, रविवार को 72 वर्ष की महिला मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोविड के नए वेरिएंट जेएन. 1 की पहचान के लिए दोनों संक्रमित मरीजों के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है।