दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को आखिरकार आज ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। ईडी टीम आज उनसे पूछताछ करने उनके आवास पर पहुंची थी शाम से लगातार उनसे पूछताछ की जा रही थी लगभग 11 बजे अरविंद केजरीवाल को ईडी की टीम ने अपनी हिरासत में लिया और भारी पुलिस बल के साथ उन्हे ईडी दफ्तर लेकर गई। जहा उनका मेडिकल चेकअप कराया गया और उसके बाद ईडी ने उन्हें आधार आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर इसकी सूचना उनके परिजनो को दी। अरविंद केजरीवाल रात भर ईडी के दफ्तर में लॉकअप में रहेंगे और सुबह उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। अंदेशा यह जताया जा रहा है कि एड अदालत से पुलिस रिमांड मांग सकती है । यह कह सकते हैं कि अब अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें और ज्यादा बढ़ने वाली है।