इस वक्त की सबसे बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है दिल्ली आम आदमी पार्टी ने आशंका जताई है कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार कर सकती है. इस आशंका के बाद अब दिल्ली में स्थित आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई है । दिल्ली पुलिस ने घर को चारों तरफ से बंद कर दिया है। सीएम आवास पर जाने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल को आज गिरफ्तार कर सकती है।
गौरतलब है की एक मामले में ईडी सीएम अरविंद केजरीवाल की जांच कर रही है आज उन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन सीएम केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश होने से इंकार कर दिया जिसके बाद ये पूरा मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।