DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर स्थित दून डिफेंस ड्रीमर में राष्ट्रीय इण्डियन मिलिट्री कॉलेज(RIMC) देहरादून द्वारा 8 जून 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी जिसमें दून डिफेंस ड्रीमर्स के छात्र रुद्र अहलुवालिया S/O प्रिंस अहलुवालिया ने सफलता प्राप्त की है इस मौके पर दून डिफेंस ड्रीमर्स के निदेशक हरिओम चौधरी और उपनिदेशक अंकिता तनेजा ने डीडीडी से सफ़ल हुए बच्चों और उनके माता पिता को शुभकामनाएं दी । हाल ही में हुए एनडीए, सीडीएस, एफकैट की परीक्षा में भी अपार सफलता मिली है ।

दून डिफेंस ड्रीमर्स ने यह साबित किया है कि ड्रीमर्स वास्तव में सर्वश्रेष्ठ डिफेंस अकादमी कहलाने की हकदार है ड्रीमर्स के छात्रों की सफलता ने वास्तव मे परिणामों के साथ एक मात्र अकादमी के रूप में ड्रीमर्स को एक नया मुकाम दिया है । लेकिन यह अंतिम पड़ाव नहीं है । दून डिफेंस ड्रीमर्स अनेकता में एकता का मिशाल बन चुका है,भारत के सभी 29 राज्यों के छात्र यहां तैयारी करने पहुंच रहे है . निदेशक हरिओम चौधरी जी कहते हैं कि यह मुकाम ईमानदारी से की गयी 12 वर्षों की तपस्या , फैकल्टी द्वारा गहन शोध से तैयार स्टडी मटेरियल और संस्थान के लिए समर्पित स्टॉफ है उन्होंने बताया इसी का परिणाम है कि आज ड्रीमर्स पिछले 2 सालों में 220 से अधिक ऑफिसर इस देश की सेवा में दे चुका है और आगे अभी जारी है , अगर आपका भी सपना है,RIMC, RMS, SAINIK SCHOOL,NDA, CDSE ,AFCAT, AIRFORCE,NAVY तो हमारी वेबसाइट www.doondefencedreamers.com पर जाकर जानकारी ले सकते हैं

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad