उत्तराखंड पुलिस अब टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर नई नई तकनीकों के सहारे खुद को मजबूत कर रही है । इसी कड़ी में देहरादून में बढ़ते ट्रैफिक और ट्रैफिक नियमों के उलंघन करने वालो के खिलाफ सख्ती करने के लिए देहरादून पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर चालान करेगी। आज से देहरादून में ड्रोन को आधिकारिक तौर पर ट्रैफिक पुलिस में शामिल कर लिया गया है।
अब से देहरादून में ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालो की खैर नहीं। ड्रोन के माध्यम से देहरादून में पुलिस ट्रैफिक पर नजर रखेगी और ट्रैफिक उलंघन करने , नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने और क्राइम करके भागने वालो पर पुलिस शिकंजा कसेगी।
इसके लिए ड्रोन के साथ एक पुलिस टीम के साथ टेक्निकल टीम भी काम करेगी और नियमों का उलंघन करने वालो का चालान कर ऑनलाइन चालान उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।