हरिद्वार में पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस को डेढ़ सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी बाजार कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इन दिनों ड्रग फ्री उत्तराखंड के लिए नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चला रखा है। मुखबिर की सूचना पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने ये कार्रवाई की है। पकड़े गए दोनों आरोपी वाहिद और हसन यूपी के बरेली जिले के रहने वाले हैं। जो पिछले काफी समय से लक्सर कोतवाली क्षेत्र में रह रहे थे।