DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र में जंगल से भटक कर एक हाथी न्यायालय परिसर में घुस आया जंगल का यह इलाका न्यायालय परिसर से मिला है हाथी को देख कर भगदड़ मच गयी ।

हरिद्वार के रोशनाबाद न्यायालय की बिल्डिंग जंगल की बाउंड्री से मिली हुई है इसलिए कभी कभी जंगली हाथी आबादी वाले इलाकों में अक्सर आ जाते है जब जंगली हाथी न्यायालय के परिसर में अंदर आया तो लोगों में भगदड़ मच गई। हाथी ने न्यायलय के पिछले मुख्य द्वार को तोड़ दिया और न्यायालय के परिसर में चहलक़दमी करता नज़र आया वन विभाग की टीम को सूचना दी गई बमुश्किल हाथी तो आबादी वाले क्षेत्र से जंगल में ले जाया गया

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad