DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग का आईपीएस (IPS) में सिलेक्शन हो गया है। 16 अप्रैल 2024 को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज एक्जाम के अंतिम नतीजे घोषित किए है l जिसमें पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग 178 रैंक में चयनित होकर आईपीएस बनने का अपने परिवार का सपना पूरा कर दिया है।

कुहू गर्ग की प्रारंभिक पढ़ाई देहरादून स्थित सेंट थॉमस कॉलेज से हुई। इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के एसआरसीसी कॉलेज से पूरी की l कुहू गर्ग बैडमिंटन की इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हैl जिन्होंने एशियाई चैंपियनशिप के साथ ही ओपन कैटेगरी के कई मेडल अपने नाम किए है l उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग सेन के साथ मिलकर ओपन कैटेगरी के कई कई मेडल अपने नाम किया l

कुहू गर्ग का बचपन से ही सपना था की वह अपने पिता की तरह आईपीएस बने । यूपीएससी की परीक्षा में कुहू की 178 वी रैंक आई है उन्हें उम्मीद है की उन्हें आईपीएस ही मिलेगा और वह इसके लिए अपने माता पिता को इसका श्रेय दे रही है वही उनकी इच्छा है की वह उन्हें आईपीएस में हरियाणा केडर मिले क्योंकि उनके पिता का मूल हरियाणा है कुहू हरियाणा से ही अपने करियर की शुरुवात करना चाहती है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad