DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र अंतर्गत आज देर शाम अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने अस्पतालों पर छापेमारी की जिसमे दो हॉस्पिटलों में अनियमितता मिलने के बाद उन्हें सील करने की कार्यवाही की गई प्रसाशन की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।

आज अपरजिलाधिकारी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी जसपुर राजस्व विभाग ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में नई बस्ती चांद मस्जिद के पास एस एस हॉस्पिटल ओर जच्चा बच्चा केंद्र ओर कासमपुर मोड़ स्थित भारत नर्सिंग होम में छापेमारी की गई हॉस्पिटलों में कोई भी डॉक्टर मौके पर मौजूद नही मिला और अनियमितता मिलने के बाद दोनों हॉस्पिटलों प्रसाशन द्वारा सील किया गया वंही अपरजिलाधिकारी जयभारत सिंह ने बताया कि आज एस एस जच्चा बच्चा अस्पताल और दूसरा भारत नर्सिंग होम इन दोनों अस्पताल के बारे में सूचना मिल रही थी कि ये अवैध रूप से चल रहे है ओर इनका रजिस्ट्रेशन नही है एस एस हॉस्पिटल के पास अस्थाई रेजिस्ट्रेशन था लेकिन वंहा कोई डॉक्टर नही पाया गया साथ ही जो अपने आप को मालिक बता रहे थे उनके द्वारा बताया गया कि डॉक्टर पिछले एक महीने से नही आया है वंहा मौके पर एक डॉक्टर मीले जिन्होंने अपना नाम शाहनवाज बताया जिन्होंने अपने नाम के आगे एम डी भी लिखा था लेकिन जब उनसे उनकी डिग्री दिखाने के लिए कहा गया तो पता चला कि वो इंटर पास है वंही दूसरे अस्पताल भारत नर्सिंग होम इनके पास कोई रेजिस्ट्रेशन नही मिला है जिन डॉक्टर का नाम यंहा लिखा हुआ है वो राजस्थान में होना बताया तो यंहा ओपीडी किस प्रकार की जा रही है इस कारण इसे भी सील किया जा रहा है ।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad