DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

कलयुगी इस दुनिया में पिता बेटे का तो बेटा बाप का कत्ल कर दे तो हैरान होने की जरूरत नहीं क्योंकि कुछ भी हो सकता है ऐसा ही एक मामला सामने आया हरिद्वार के रुड़की इलाके में। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड पर 27 दिसम्बर 2023 को प्रॉपटी डीलर जोगेंद्र की हत्या कर दी गयी थी।।वही आज पुलिस ने मृतक के बेटे सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।।वही आरोपियों से एक पिस्टल,तमंचा बाइक बरामद कर दी है पकड़े गए आरोपी शूटर है जिसमें से 4 आरोपी यूपी बुलन्दरशहर के रहने वाले है।

आरोपी बेटा पिछले एक साल से पिता की हत्या की योजना बना रहा था।।वही पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने पिता की रोकटोक परेशान था और प्रापर्टी पर भी नजर क्योंकि आरोपी मृतक का बेटा नशे का आदि भी बताया जा रहा है।।।आरोपी बेटे ने एक साल से पिता की हत्या की योजना बना रहा था और अपराधी किस्म के युवकों से दोस्ती थी।।एसएसपी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरे मामले की तह तक पहुँचे।।आरोपियों पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad