DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रदेश में अवैध रूप से काबिज अलग – अलग श्रेणी की भूमि के सम्बन्ध में समिति के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। आज समिति की तीसरी बैठक हुई आज हुई समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रहीं। बैठक के बाद वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश में वर्ग ’3क’ और वर्ग ’4’ में सम्मिलित श्रेणी की जमीनों पर पूर्व में सरकारों द्वारा नियमित्तीकरण का निर्णय लिया गया था, जिसकी समय सीमा पूरी हो चुकी है जिसको बढ़ाने को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई अधिकारियों को इस सम्बन्ध में रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है जिसे कैबिनेट में प्रस्तुत किया जायेगा। मंत्री ने कहा कि अन्य श्रेणी की जमीनों के सम्बन्ध में सभी जनपदों जिलाधिकारियों को इस पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था l इसमे सिर्फ तीन ही जिलाधिकारियों ने रिपोर्ट प्रस्तुत की है, इस सम्बन्ध में आज हुई बैठक में जिलाधिकारियों को जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि रिपोर्ट को समिति की अगली बैठक में प्रस्तुत किया जा सके। साथ ही मंत्री ने कहा कि सभी प्रकार की श्रेणी पर काबिज लोगों की जानकारी जब समिति को प्रस्तुत की जायेगी इसके बाद ही इस सम्बन्ध में आगे कोई निर्णय समिति द्वारा लिया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य अलग – अलग श्रेणी की भूमि पर सालो से काबिज लोगों को किस तरह से नियमसंगत होकर अधिकार दिये जा सके जिससे उनको जीवन यापन करने में कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad