DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ आज से हो गया है पीएम मोदी ने इस समिट का शुभारंभ किया । दो दिन तक चलने वाली इस समिट में देश ही नहीं विदेशों से भी हजारों निवेशक शिरकत करने पहुंचे है कैसा रहा समिट का पहला दिन और समिट को लेकर क्या है लोगो की राय जानिए

उत्तराखंड में दो दिनों तक चलने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया। सुबह 11 बजे पीएम मोदी एफ आर आई पहुंचे जहा उनका मानव श्रंखला बनाकर फूलो की वर्षा कर उत्तराखंड के पारंपरिक नृत्य से स्वागत किया गया उसके बाद पीएम मोदी ने सीएम धामी के साथ इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ किया।

इन्वेस्टर समिट में देश ही नहीं विदेशों से भी हजारों की संख्या में निवेशक पहुंचे हुए है पीएम मोदी ने सभी निवेशकों और स्टेक होल्डर्स से बातचीत की और अपने वक्तव्य में उत्तराखंड को लेकर कई बड़ी बाते कही। पीएम मोदी ने कहा की वह बार कहते है की ये दशक उत्तराखंड का दशक है इसलिए अब पूरी दुनिया उत्तराखंड का रुख कर रही है

पीएम मोदी ने कहा की इस इन्वेस्टर समिट से अब उत्तराखंड की तस्वीर बदलने जा रही है। उन्होंने कहा की उत्तराखंड अब वेडिंग डेस्टिनेशन बनने वाला है उन्होंने यह भी कहा की सभी लोगो को अपने परिवार से कम से कम एक शादी समारोह उत्तराखंड करना चाहिए इससे उत्तराखंड के लोगो को तो फायदा होगा ही जिनकी शादियां होगी उन्हें भी पॉल्यूशन फ्री माहौल मिल पाएगा।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ये भी कहा की उत्तराखंड में उधोगो के लिए अपार संभावना है और निवेशकों को जो कुछ यहां मिल सकता है वह दुनिया में कहीं भी नहीं मिल सकता। इतना ही नहीं उन्होंने कहा की उत्तराखंड की एक कहावत कि यहां का पानी और यहां की जवानी कभी उत्तराखंड के काम नहीं आता अब यह गलत होने जा रही है क्योंकि अब उद्योगों के लगने के बाद उत्तराखंड के जवान और उत्तराखंड का पानी यही के लोगों के काम आएगा।

इसके अलावा पीएम मोदी और सीएम धामी ने अपने संबोधन में इन्वेस्टर समिट को लेकर जो बाते कही उसको लेकर स्थानीय निवासी और निवेशकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

दो दिनों तक चलने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में अब तक 2.50 करोड़ से भी ज्यादा के करार हो चुके है ऐसे में अब सबको इंतजार है की पीएम की कही हुई बाते और सीएम धामी की कोशिशें कामयाब होती नजर आए।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad