वरिष्ठ पत्रकार गौरव गुप्ता को आज दिल्ली में डॉक्टरेट की उपाधि दी गयी, गौरव गुप्ता पिछले 20 सालों में टीवी पत्रकारिता में कई न्यूज चैनल्स में अहम भूमिका में काम कर चुके हैं.ई टीवी से अपना कैरियर शुरू कर गौरव गुप्ता zee news, tv100, india news, news india चैनल में काम कर चुके है,
यही नहीं न्यूज इंडिया चैनल में गौरव गुप्ता यूपी और उत्तराखण्ड की जिम्मेदारी संभाल चुके है..वर्तमान में गौरव गुप्ता देवभूमि पोल खोल समाचार पत्र के सम्पादक है. ..आज दिल्ली में USA की यूनिवर्सिटी Cedarbrook पत्रकारिता मे उन्हें दिल्ली विशेष सम्मान दिया…गौरव गुप्ता ने इस सम्मान के लिए चयनकर्ताओं का आभार व्यक्त किया..
गौरव गुप्ता का पत्रकारिता का कैरियर चुनौती भरा रहा है उन्होंने पत्रकारिता के आयाम को छुआ है। पत्रकारिता के दौरान गौरव गुप्ता ने हर एक चुनौती और जिम्मेदारी पर खरा उतरने का कार्य किया । उनके इस कामयाबी के लिए टुडे न्यूज़ परिवार भी मुबारकबाद पेश करता है