हल्द्वानी के वनभूलपूरा दंगे के मामले में कांग्रेस के एक पार्षद और यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष का नाम सामने आने पर कांग्रेस ने सफाई दी है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने कहा कि बीजेपी इसमें भ्रम फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा कोई पार्षद नहीं है हमने चुनाव में किसी को टिकट नहीं दिया। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष हमारे पार्टी में रहा है, लेकिन इस घटना से पहले ही उसको पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है।
वहीं इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस अपने लोगों को समझाए कि उन्हें किस तरह के काम करने चाहिए नहीं तो जनता उन्हें मुंह तोड़ जवाब देगी। बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने कहा कि इस दंगे में जितने भी लोग शामिल रहे उन सब की जांच पड़ताल की गई है। उसके बाद ही यह सब खुलासा हुआ है, जिन-जिन लोगों का नाम सामने आया है वह किस पार्टी के हैं कौन हैं यह बाद का विषय है, उन्होंने वहां पर दंगा भड़काने का काम किया और उपद्रव किया है।