DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर से एक दुखद वीडियो सामने आया है।इसमें एक बुजुर्ग कवि की कविता पढ़ते पढ़ते हार्ट अटैक से मौत हो गई।

पन्तनगर में स्वंय सुरक्षा अभियान के तत्वाधान में राष्ट्र एंव भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान पर आयोजित काव्य महोत्सव एंव सम्मान समारोह के मंच पर कविता पढ़ने के दौरान बृद्ध समाजसेवी सुभाष चतुर्वेदी की मौत हो गई।

सुभाष चतुर्वेदी की उम्र 75 व थी। वह अपने यहां स्थानीय कवि के नाम से मशहूर थे। कार्यक्रम के आयोजक रजनीश पांडे ने बताया कि सुभाष चतुर्वेदी पहले भी दो बार हार्ट अटैक आ चुका है, इस बार भी मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि इस पर उन्होंने काफी शोक व्यक्त किया।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad