आज ग्राम गढ़ मीरपुर में विनायक हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में श्यामबीर सैनी गन्ना सलाहकार राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार पहुंचे आपको बता दे राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं देकर प्रबंधको ने एक अच्छा कार्य किया है। कहा कि लोग पढ़ लिख कर आजकल शहरों की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में अस्पताल के प्रबंधकों ने पंचपुरी को अपनी कर्म स्थली चुना है ।जो बहुत ही नेक कार्य है ।
उन्होंने कहा कि मीरपुर के आसपास चार-पांच गांव है। जिन्हें पंचपुरी के नाम से जाना जाता है। इस पर पचपुरी के स्वास्थ्य का जिम्मा विनायक हॉस्पिटल के चिकित्सक ने लिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्र में अस्पताल स्थापित करना अपने आप में एक बड़ी बात है ।जहां लोग आज आधुनिकता की दौड़ में लगे हुए हैं। ऐसे में गरीबों की सेवा करना एक सच्ची सेवा है।
वही स्थानीय जिला पंचायत सदस्य विमलेश देवी ने कहा अस्पताल प्रबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सपनों को साकार करने में लगे हैं ।गरीब लोगों को समय पर अच्छा इलाज मिल सके ।इसके लिए ही पंचपुरी में इस अस्पताल का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि पंचपुरी की स्वास्थ्य सेवा स्वस्थ होगी तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। । जिसके लिए वह एक कृत संकल्प है अस्पताल की मुख्य चिकित्सा डॉक्टर अभिलाषा मेहरा ने कहा गरीब लोगों को समय पर और अच्छा इलाज मिले इसके लिए हमने गांव की ओर रूख किया है ।रात्रि में पंचपुरी से मरीज को ले जाना बहुत ही कठिन कार्य है ।इस क्षेत्र में गरीब लोग ज्यादा रहते हैं। जिन्हें समय पर यातायात के साधन नहीं मिल पाते जिससे अस्पताल में अपने मरीज को भर्ती नहीं कर पाते हैं इसलिए हमने गांव में ही सुविधा देने का मन बनाया ।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी रुड़की के जिला अध्यक्ष सोभाराम प्रजापति, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर नागेंद्र सिंह, सरिता जोशी, भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार चौहान, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य राव काले खा, ग्राम प्रधान जावेद मलिक, आदि उपस्थित रहे।