रुड़की व आसपास के क्षेत्र में भूमाफियाओं के द्वारा कई जगह अवैध कॉलोनियों का निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण विभाग लगातार सक्रिय है और अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की जा रही है वहीं कुछ दिन पहले एचआरडीए की टीम के द्वारा रुड़की के बेलड़ा ग्राम के पास,कोर कॉलेज के पास व ज़ी लिटेरा स्कूल के पास समेत कई कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी जिससे भूमिफ़ियाओं में हड़कंप मच गया था लेकिन इसके बाद एक बार फिर बेलडा ग्राम हरिशरणम के पास ध्वस्त की गई कॉलोनी में कॉलोनी स्वामी के द्वारा एक बार फिर सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया जिसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को लगी जिसको लेकर आज उच्चाधिकारोयों के निर्देश पर एचआरडीए के ए.ई डी.एस रावत के नेतृत्व में टीम कॉलोनी में पहुंची और इस कॉलोनी पर दोबारा ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई की गई है। एचआरडीए के ए.ई डी.एस रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के पास इस तरह की शिकायतें आ रही थी कि जिन कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई थी उन पर दोबारा निर्माण कराया जा रहा है जिस पर आज बेलडा ग्राम के पास आज पहली कार्रवाई करते हुए जो कॉलोनी 15-20 दिन पहले ध्वस्त की गई थी उस पर आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है और अभी और भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।