उत्तराखंड सचिवालय से बड़ी खबर सामने आ रही है, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी है।
उन्होंने इस संबंध में सरकार को प्रत्यावेदन भी सौंपा है, जिस पर अभी विचार किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले सीनियर आईएएस मनीषा पंवार के पति शासन में प्रमुख सचिव गृह व नियोजन के पद पर तैनात डॉ. उमाकांत पंवार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। डॉ. उमाकांत पंवार वर्ष 1991 बैच के आइएएस अधिकारी हैं और उनकी सेवानिवृत्ति को तब नौ साल बचे हुए थे।
सीनियर आईएएस अधिकारी मनीषा पंवार लंबे समय से अस्वस्थ चल रही हैं, माना जा रहा हैं कि यही उनके स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगने का कारण है।