मेरठ STF यूनिट और लिसाड़ीगेट पुलिस ने किया पिस्टल फैक्ट्री का भंडाफोड।
लिसाड़ीगेट के शाहजहां कॉलोनी के एक घर मे चल रही थी फैक्ट्री।
घर मे कारखाना बनाकर चलाई जा रही थी पिस्टल फैक्ट्री।
मुखबिर की सूचना पर STF ने छापेमारी कर पिता पुत्र को दबोचा।
फैक्ट्री से 7 बनी 32 अधबनी पिस्टल की बरामद।
पिता तौफीक ने मुंगेर मे ली थी पिस्टल बनाने की ट्रेनिंग।
व्हाट्सएप ग्रूप बनाकर चल रहा था पिस्टल सप्लाई का धंधा।
ऑन डिमांड आनलाइन भी की जा रही थी सप्लाई।
STF और थाना पुलिस पिता पुत्र से पूछताछ मे जुटी।