DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

हरिद्वार के सबसे व्यस्ततम चौराहे रानीपुर मोड़ पर बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में आज दोपहर बदमाशो में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दिन दहाड़े पांच बदमाश शोरूम में घुसकर हथियारों के बल पर डकैती कर करोड़ों रुपयों के जेवरात ले उड़े। ये बदमाश इतने शातिर और बेखौफ थे की सीसीटीवी कैमरा लगे होने के बाद भी उन्होंने सीसीटीवी कैमरा के सामने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डकैतो की तलाश में जुट गई। हालाकि पुलिस दावा कर रही है की बदमाशो को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा। आप सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में देख सकते है की बदमाशो ने कैसे पूरी वारदात को अंजाम दिया है

गौर तलब है कि पिछले साल देहरादून में भी ऐसे ही शातिर बदमाशों ने दिनदहाड़े राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वेलर्स शो रूम में डकैती को अंजाम दिया था हालांकि बाद में देहरादून पुलिस ने उन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन पुलिस के हाथ लूटा गया सोना नहीं लगा था। देहरादून पुलिस के मुताबिक यह गिरोह देशभर में ज्वेलर्स शोरूम को निशाना बनाता है ऐसे में सवाल ये उठता है की कही हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर हुई इस डकैती की वारदात में इसी गिरोह का हाथ तो नही है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad