DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

सर्दियां आते ही अगर सबसे ज्यादा जरूरत किसी चीज की होती है तो वह है सर्दियों के गर्म कपड़े और उनमें भी वह गर्म कपड़े जो सोने के काम आते है जैसे गर्म बिस्तर तकिए गर्म चादर नर्म कम्बल। देहरादून में जैसे जैसे सर्दियां बढ़ रही है वैसे ही लोग रुख कर रहे है गर्म बिस्तरों की खरीदारी की ओर। आइए आपको सर्दियों में गद्दे गर्म कम्बल तकिए चादरों की खरीदारी के लिए आपको एक ऐसी जगह बताते है जहां आपको सर्दियों में जरूरत की हर एक चीज यहां सस्ते दामों में खरीदने के लिए मिल जाएगी।

जी हां हम बात कर रहे है देहरादून के कैनाल रोड पर स्थित लायबा हैंडलूम की। लायबा हैंडलूम पर आपको हर प्रकार के गद्दे सालों की गारंटी के साथ कम कीमतों पर आसानी से मिल जाते है इसके अलावा गर्म चादरें तकिए नर्म कम्बल रजाई और घर की शान बेहतरीन पर्दे सभी अच्छी क्वालिटी के कम से कम कीमतों पर मिल जाएंगे।

लायबा हैंडलूम अच्छी कंपनी के प्रोडक्ट ही बेचता है साथ ही अच्छी क्वालिटी के मेमरी फोम तकिए और फाइबर के तकिए और पर्दे खुद ही तैयार करता है इसके साथ ही सभी प्रकार के रजाई कवर और कम्बल कवर भी खुद ही तैयार करके बेचता है जिसका फायदा आज देहरादून के स्थानीय लोगों के साथ साथ सभी उठा रहे है।

आप भी अगर किसी तरह के गद्दे, तकिए, रजाई, कम्बल और चादरें पर्दे खरीदना चाहते है तो जल्द से जल्द लायबा हैंडलूम पहुंचे और नई स्कीमों का लाभ उठाएं और जरूरत की सभी प्रकार की खरीदारी करे।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad