रानीखेत नगर के रिहायशी क्षेत्र जरूरी बाजार में गुलदार द्वारा कुत्ते को शिकार बनाये जाने की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि रात 11 बजे तथा सुबह बजे गुलदार टहलते हुए दिखाई दिया। सीसीटीवी में गुलदार गाय के पीछे भागता दिखाई दे रहा है उसके कुछ ही देर बाद गुलदार ने एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया। गुलदार के डर से अब लोग शाम जल्दी ही अपने घर जाने लगे हैं । बता दें कि जरूरी बाजार नगर का रिहायशी क्षेत्र है।