देहरादून के प्रेम नगर स्थित निजी संस्थान में पढ़ रहे अक्षत शुक्ला का शव उसके कमरे संदिग्ध हालात में गत मंगलवार को बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र यूपी के लखनऊ का रहने वाला बताया जा रहा है। अक्षत के माता-पिता आज देहरादून पहुंचे। उन्होंने पुलिस स्टेशन का घेराव करते हुए पुलिस पर उचित कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। जहां एक तरफ पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टिया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ लड़के के परिजनों का कहना है कि अक्षत काफी सुलझा हुआ और सीधा लड़का था। वह इस तरीके का कम नहीं उठा सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से अक्षत को कॉलेज में पढ़ रहे कुछ अन्य छात्रों द्वारा मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था। कुछ समय पूर्व ही उन छात्रों के साथ अक्षत की लड़ाई भी हुई थी। अक्षत के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। अक्षत के परिजनों ने पुलिस को एक तहरीर भी दी है जिस में की तीन लड़कों को अक्षत पर आत्महत्या करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। तीन लड़कों में मुख्य आरोपी शामली के विधायक का पुत्र बताया जा रहा है
वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।