DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

देहरादून में एक बार फिर गुलदार ने पॉश इलाके में दस्तक दे दी है । राजपुर क्षेत्र में गुलदार का आतंक जारी है। आपको बता दें कि आज शाम लगभग 6:00 से 6:30 बजे के बीच, चीड़ों वाली खाला, रिसपाना नदी के जंगल झाड़ी क्षेत्र में गुलदार द्वारा 12 वर्षीय बच्चे निखिल, पुत्र शेर बहादुर पर हमला किया गया, जिसमे उनके सर पर चोट आई, निखिल अपने साथियों के साथ जंगल झाड़ी क्षेत्र में लकड़ियां बीनने गया था, जब ये घटना हुई।

P गुलदार द्वारा बच्चे पर हमला किए जाने की घटना पर एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस को प्रभावित इलाके में पुलिस की गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए। पुलिस द्वारा प्रभावित इलाके में सायरन बजाते हुए वाहनों से नियमित रूप स गस्त की जा रही है।लाउड स्पीकर के माध्यम से भी आस- पास के लोगों को सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए जा रहे है। पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ भी समन्वय स्थापित करते हुए गुलदार को पकड़ने की कोशिश भी की जा रही है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad