DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

राजधानी देहरादून में इन दोनों शहर की सड़कों पर खुलेआम लेपर्ड घूमता नजर आ रहा है। देहरादून के राजपुर क्षेत्र में लेपर्ड कई घरों केसीसी टीवी कैमरा में कैद हुआ है। लेपर्ड की वजह से अब रात को लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। हाल ही में लेपर्ड ने राजपुर क्षेत्र के कैनाल रोड पर एक 12 साल के बच्चे पर हमला किया था तभी से लोगों में लेपर्ड का डर साफ दिख रहा है।

कुछ दिनों पहले भी देहरादून के राजपुर रोड पर ही गुलदार ने एक 4 साल के बच्चे को अपना शिकार बनाया था। हालांकि वन विभाग की टीम लगातार इस लेपर्ड को तलाश कर रही है लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम के हाथ कुछ नहीं लगा उधर दूसरी तरफ लेपर्ड लगातार शहरी क्षेत्र में घूमता नजर आ रहा है जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल है । दूसरी तरफ देहरादून पुलिस भी लगातार इलाके में घूम-घूम कर लोगों को जागरुक कर रही है और उनसे अपील कर रही है कि रात के समय अपने बच्चों को घर से बाहर न निकाले।

गौरतलब बात यह है कि इस लेपर्ड ने कई लोगों पर अटैक किया है लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाई है अब देखना यह होगा कि आखिरकार इस लेपर्ड के दर से देहरादून के लोगों को कब तक निजात मिल पाती है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad