2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में इंडिया गठबंधन के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस, सपा, सीपीआई, सीपीएम समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे। बैठक में आगामी रणनीति पर मंथन किया गया और कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। करन माहरा ने कहा कि भाजपा धार्मिक मुद्दों के सहारे जनता का ध्यान असल मुद्दों से हटा रही है।