वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिहनगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नशे की रोकथाम के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और नशा कारोबारियों के खिलाफ लगतार कार्यवाही की जा रही है उसी क्रम में कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा नशा तस्कर राजकुमार को डाक्टर हनीफ वाली गली मोहल्ला जुलाहान से चाँस रिकवरी में प्रतिबंधित कैप्शूल , टैबलेट ओर इंजक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर कोतवाली जसपुर में एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।
आपको बता दे आरोपी राजकुमार मोहल्ला जुलाहान में मेडिकल स्टोर चलाता है जिस मेडकिल स्टोर का लाईसेंस राजकुमार के भाई चन्द्रपाल के नाम पर है , मेडिकल स्टोर की आड़ में राजकुमार द्वारा काफी समय से युवा लडको को प्रतिबंधित दवाईया नशा करने के लिए बेची जा रही थी जिसे पुलिस द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित निशिली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया है और मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है वंही क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और कुछ दिनों से सूचना आ रही थी कि कुछ लोग प्रतिबंधित दवाइया बेच रहे है उसी क्रम में कार्यवाही करते हुए मोहल्ला जुलाहान से राजकुमार नाम को व्यक्ति को निशिली प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया है और आज आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है और आरोपी का आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।