DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की निर्देश दिए हैं। आम लोगों से भी पुलिस प्रशासन की ओर से बार-बार अपील की जा रही है कि वह ऐसे मामलों को लेकर संयम बरतें ताकि आपसी भाईचारा कायम रहे। उत्तराखंड में भी इस तरह के मामलों को लेकर प्रशासनिक अमला काफी संजीदगी दिख रहा है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की लगातार कोशिश में जुटे रहते हैं और शासन की ओर से ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून में पिछले दिनों देखने को मिला था जहां छोटी सी बात को सोशल मीडिया के जरिए फैलाकर बड़ा बनाने की कोशिश की जा रही थी। समय रहते पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर मामले को शांत कर दिया।

बीते दिनों आईएसबीटी के पास का वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया गया था जिसमें एक मुस्लिम दुकानदार ने अपनी दुकान में भगवान श्रीराम, सीता और लक्ष्मण पोस्टर लगाया हुआ था और एक पूजा का स्टैंड भी वहां रखा हुआ था। इसको लेकर सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले लोगों हिंदू युवा वाहिनी महिला मोर्चा की अध्यक्ष राधा धोनी और उनके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दुकान हिंदू व्यक्ति का है और उसमें किराए पर यह दुकान किसी मुस्लिम को दी है। यह पोस्ट इस हिंदू व्यक्ति ने अपनी दुकान में लगाया था, लेकिन दुकान किराए पर देते वक्त उसने पोस्टर को वहां से हटाया नहीं था। प्रदेश अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी महिला मोर्चा राधा धोनी 8-10 कार्यकर्ताओं के साथ अमन जनरल स्टोर पहुंचीं और हंगामा किया।

वहीं दूसरी ओर हिंदू युवा वाहिनी महिला मोर्चा की अध्यक्ष राधा धोनी का कहना है कि बहुत छोटी सी बात थी। हिंदू की दुकान में मुस्लिम किराए पर रह रहा है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन आपत्ति सिर्फ इस बात को लेकर है कि वह वहां पर सिर्फ भगवान का पोस्टर हटा लें। हमने मकान मालिक से बात की और उन्होंने कहा कि इस तस्वीर को उनको पहले हटा लेना चाहिए था। लेकिन जब आपने हटा लिया तो भी अच्छी बात है।

इस मामले में शिकायत के बाद पटेल नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और आगे की कार्रवाई जारी है। एसएसपी अजय सिंह ने देहरादून का माहौल खराब न करने को लेकर सभी अनुरोध किया है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि जो लोग बाज नहीं आ रहे हैं उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी। सांप्रदायिक माहौल खराब करने को लेकर देहरादून एसएसपी और पुलिस ने सख्त रूप अपनाते हुए राधा सेमवाल धोनी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बीते दिन ही आशारोडी़ चेक पोस्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक वाहन को रोक कर हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा किया था। वाहन में रखे मांस को गौ मांस बताया था, जबकि सैंपल जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई। अब एक और मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कारवाई कर कड़े संकेत दिए हैं, कि सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad