DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस के निम्नलिखित अधिकारियों/कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए “राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक” एवं सराहनीय सेवाओं के लिए “सराहनीय सेवा के लिये पदक” से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है :-

राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक**{President’s Medal of Distinguished Service (PSM)}*

1- श्री अजय प्रकाश अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड।

*सराहनीय सेवा के लिये पदक* *{Medal for Meritorious Service (MSM)}*

1- श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, एस0डी0आर0एफ0।

2- श्री अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून।

3- श्रीमती श्वेता चौबे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल।

4- श्री सुरजीत सिंह, अपर उप निरीक्षक परिवहन, 46 पी0ए0सी0।

5- श्री लक्ष्मण सिंह, हे0का0, 31 पी0ए0सी0।

6- श्री गणेश सिंह, फायर सर्विस चालक, नैनीताल।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad