देहरादून पुलिस लगातार हो रही घटनाओं के मद्देनजर अब सतर्क नजर आ रही है देहरादून में राजधानी बनने के बाद से लाखो की संख्या में किरायेदार यहां पर निवास कर रहे है इसलिए अब बढ़ते क्राइम और लोक सभा चुनाव को देखते हुए दून पुलिस सतर्क हो गई है और जिले में संदिग्धों की पहचान की जा रही है। इसी क्रम में मकान मालिकों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। जिले में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान 1015 मकान मालिकों का चालान कर एक करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला। वहीं कुछ संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की। इस दौरान संदिग्ध अवस्था में मिले 17 वाहनों को सीज भी किया गया।