DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

9 नवंबर को VVIP यानि की राष्ट्रपति भ्रमण के दृष्टिगत रूट डायवर्ट रहेंगे। रूट डायवर्ट का समय प्रातः 5 से रात 11 बजे तक भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट रहेंगे।नेपाली फार्म से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन लालतप्पड पर रोके / डाइवर्ट किए जाएंगे, कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेशनहीं करेगा ।इसी प्रकार ऋषिकेश की ओर से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन रानीपोखरी पर रोके / डाइवर्ट किए जाएंगे, कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा ।कारगी चौक से समस्त भारी वाहन दूधली रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे ।

पोंटा / विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर नयागांव चौकी पर रोके / डायवर्ट किये जायेंगे ।असुविधा से बचने के लिए ऋषिकेश की तरफ सेदेहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन रानीपोखरीसे थानो मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल परजा सकेंगे ।इसी प्रकार हरिद्वार की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन दुधली मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे | दिनांक 09 नवंबर को प्रातः समय 07 बजे से 12 बजे तक न्यू कैन्ट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, रेसकोर्स आदि क्षेत्रों में संचालित वाहनों के डायवर्जन के साथ ही अल्प समय के लिए यातायात_को_रोका जायेगा

सभी वाहन चालक / स्वामियों से अनुरोध / अपील है कि उपरोक्त तिथि को उपरोक्त मार्गों का प्रयोग कम से कम करें, असुविधा से बचने के लिए लिंक मार्गों का प्रयोग किये जाने के साथ ही दुपहियावाहनो का प्रयोग करे।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad