उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के 10 फीसदी आरक्षण को लेकर गठित की गई प्रवर समिति की चौथी बैठक आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गई और उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारियों और उनके परिजनों के लिए 10% क्षैतिज आरक्षण पर ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष ने ने बताया कि संशोधित ड्राफ्ट को विधानसभा स्पीकर को सौंपा जाएगा जिसके बाद बहुत जल्द एक विशेष सत्र बुलाकर उसे विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलनकारी की जो भी उनसे अपेक्षाएं थीं उससे ज्यादा इस ड्राफ्ट में उनके द्वारा संशोधन किया गया
वहीं बैठक में मौजूद रहे उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि उनकउनके कुछ सवाल थे जिन सवालों का अध्यक्ष ने भली भांति जवाब दिया है और उन्हें इस ड्राफ्ट से पूरी तरह संतुष्टि है। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी की जो मांग थी उन मांगों से अधिक इस ड्राफ्ट में संशोधन किए गए हैं और उन्हें पूरा यकीन है कि जो भी समस्याएं आंदोलनकारी की रही हैं तमाम समस्याओं का निदान इस ड्राफ्ट में देखने को मिलेगा और जल्द ही यह ड्राफ्ट विधानसभा के विशेष सत्र में पास हो जाएगा।