DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

राजपुर रोड पर रिलायन्स ज्वैलरी शो रूम लूट प्रकरण पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग।

अभियुक्तो द्वारा कई महीनों पूर्व की थी लूट की प्लानिंग, घटना को अंजाम देने के लिए यमुना एक्सप्रेस आगरा से माह जून मैं लूटी गई थी कार ।

सुदूर प्रांतों में विभिन्न टीमें रवाना की गई है

राजपुर रोड पर रिलायन्स ज्वैलरी शो रूम में हुई डकैती की घटना में पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त की गयी आर्टिगा कार को सेलाकुई थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था, उक्त कार का गहन फॉरेंसिक परीक्षण किया गया तो अभियुक्तों द्वारा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से कार का चेसिस नंबर घिस दिया गया था। पुलिस द्वारा फॉरेन्सिक की सहायता से कार से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये, जिसके आधार पर प उक्त कार को 02 व्यक्तियों द्वारा माह जून में दिल्ली से आगरा के लिये बुक किया गया था, जिनके द्वारा आगरा जनपद के कन्दोली थाना क्षेत्र में चालक को बंधक बनाकर उक्त कार को लूट लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 10/06/23 को आगरा में लूट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है , जांच से पुलिस टीम को अभियुक्तों के बारे में महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले है, विशेष टीम को आगरा रवाना किया गया है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad