DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

देहरादून त्योहारी सीजन में राष्ट्रपति के दौरे के बीच बदमाशों ने दून पुलिस के दावों की पोल खोल दी है। शहर कोतवाली इलाके के राजपुर रोड पर बने रिलायंस ज्वैलर्स में घुसे बदमाशों ने बन्दूक के दम पर लाखों का सोनालूट हुए फरार।इसे बदमाशों का दुस्साहस ही कहेंगे कि सेंट जोसेफ के सामने राजपुर रोड पर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस की अलग अलग टीम मामले के खुलासे में जुट गई है।विभागीय सूत्र बताते हैं कि बदमाशों की संख्या 5 थी व इनके पास एक से 2 बंदूकें भी थी।

घटना सुबह 10:30 बजे के बताई जा रही है। हालांकि अभी बदमाशो द्वारा कुल क्या सामान लूटा गया इसका आंकलन नही हो पाया हैं। जानकारी के मुताबिक लूट के बाद बदमाशो ने सारा सामान अपने द्वारा लाई गई कार में ही शो रूम के स्टाफ से रखवाया भी है। जानकारी के मुताबिक बदमाश पूरा शो रूम खाली कर ले गए है।घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल स्पेशल टीम का गठन करते हुए घटना के अनावरण हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad