DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

देहरादून में रिलायंस शो रूम में दिन दहाड़े हुई डकैती के मामले में एक बड़ी सफलता आखिरकार मिल ही गई है डकैती का मास्टर माइंड शशांक सबसे आखिर में पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है। शशांक को पटना के बेयूर में गिरफ्तार किया गया है।

डकैती के मास्टर माइंड की तलाश देहरादून पुलिस लगातार कर रही थी, खुद एसएसपी अजय सिंह कमान संभाले हुवे थे और आरोपियों की तलाश में बिहार सहित कई राज्यों में गए थे। लेकिन शातिर सरगना पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहा था । लेकिन एसएसपी अजय सिंह की सूझ बूझ से आखिरकार मास्टर माइंड शशांक पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad