देहरादून में रिलायंस शो रूम में दिन दहाड़े हुई डकैती के मामले में एक बड़ी सफलता आखिरकार मिल ही गई है डकैती का मास्टर माइंड शशांक सबसे आखिर में पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है। शशांक को पटना के बेयूर में गिरफ्तार किया गया है।
डकैती के मास्टर माइंड की तलाश देहरादून पुलिस लगातार कर रही थी, खुद एसएसपी अजय सिंह कमान संभाले हुवे थे और आरोपियों की तलाश में बिहार सहित कई राज्यों में गए थे। लेकिन शातिर सरगना पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहा था । लेकिन एसएसपी अजय सिंह की सूझ बूझ से आखिरकार मास्टर माइंड शशांक पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया है।