उत्तराखंड की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन देहरादून बार एसोसिएशन में आज रोजा इफ्तार प्रोग्राम का एहतमाम किया गया। जिसमें देहरादून के सभी वकील और मौजीज लोगों ने शिरकत की । रोजा इफ्तार प्रोग्राम में सभी रोजेदारों को इफ्तार कराया गया साथ ही इफ्तार में सब लोगो ने मुल्क के आमनो अमान के लिए दुआए भी मांगी।
बार एसोसिएशन देहरादून में हर साल रमजान के मुबारक महीने में रोजा इफ्तार प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। इस रोजा इफ्तार प्रोग्राम एडवोकेट जावेद अख्तर , जावेद खान , हिजाब खान , और उनकी टीम की और से किया जाता है। इफ्तार प्रोग्राम में मौजीज लोगो ने भी शिरकत की।