DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मसूरी में इस साल की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है , कल रात से हो रही बारिश के चलते मौसम के तापमान में गिरावट होने के बाद आखिरकार बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार खत्म हो गया और आज सुबह मसूरी के कई इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली , हालांकि अभी बर्फबारी काम है लेकिन अगर अगले एक-दो दिनों तक बारिश ऐसे ही जारी रही तो हैवी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। आई आपको भी दिखाते हैं मसूरी की पहली बर्फबारी का नजारा इस वीडियो में

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad