DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

उत्तराखंड एसटीएफ के शेर दिल इंस्पेक्टर अबुल कलाम को स्पेशल ऑपरेशन पदक से नवाजा जाएगा। यह पदक ग्रह मंत्री की और से उन पुलिस कर्मियों को दिया जाता है जिन्होंने अपनी बहादुरी दिखाते हुए सूझ बूझ के साथ कोई स्पेशल ऑपरेशन किया हो। एसटीएफ के इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम में हरिद्वार में पिछले दिनों आतंकियों को गिरफ्तार करने में केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम दिया था। इंस्पेक्टर अबुल कलाम ने अपनी बहादुरी और। सूझ बुझ से अब तक कितने ही जालसाजो और शातिर बदमाशो को अब तक सलाखों के पीछे भेजा है। उनकी इसी बहादुरी के लिए उन्हें स्पेशल ऑपरेशन पदक से नवाजा जाएगा।

इससे पहले भी उन्हें उनकी सूझ बुझ और अच्छी पुलिसिंग और इन्वेस्टिगेशन के लिए पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए कई पदक मिल चुके है । आतंकी अरेस्ट में स्पेशल ऑपरेशन के लिए अबुल कलाम के साथ दो और सब इंस्पेक्टर उमेश और नरोत्तम बिष्ट को भी सम्मानित किया जाएगा।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad